Tuesday, February 25, 2014

चुनावी घोषणा पत्र

 

आखिरी आम आदमी का चुनावी घोषणा पत्र

# मूलचन्द्र गौतम

गांधीजी के ग्राम स्वराज का आखिरी आदमी तथाकथित आजादी के नाम पर ठगे जाने के बाद हताश था .गांधीजी की इच्छा के विरुद्ध  नेहरु जी के शहरीकरण और औद्योगिकीकरण ने भारतमाता के ग्रामवासी पुत्रों को घोर दारिद्र्य  में धकेल दिया था .उस समय भाखड़ा नंगल बांध को नये तीर्थ का दर्जा मिल गया था .अब तो ऐसे अनेक तीर्थ बन गये हैं ,जिन्होंने उत्तराखंड के पुराने तीर्थों और तीर्थयात्रियों की दुर्गति कर दी है .हजारों जिंदगियों से खिलवाड़ के बाद सत्ता में बैठे लोगों की बेशर्मी चरम सीमा पर है .वोट की लालसा प्रबल है .
गांधीजी को नहीं मालूम था कि उनके घोषित उत्तराधिकारियों और हत्यारों में मिलीभगत है .एक ने उनकी शारीरिक हत्या की दूसरे ने नैतिक .अब यही  मौसेरे भाई मिल बांटकर देश को खा जाने की तैयारी में हैं .लोकतंत्र में चुनाव के प्रहसन ने इनके हौसले बुलंद कर दिए हैं .मनरेगा का मजदूर तो इनके खिलाफ चुनाव लड़ने से रहा .उसके पास तो  धरतीपकड की तरह जमानत जब्त कराने तक की औकात नहीं है .लोकसभा के चुनाव खर्च की सीमा चालीस लाख है तो गरीबी की रेखा से नीचे का आदमी तो लड़ने से रहा .सरकारी खर्च से चुनाव के लिए सब्सिडी मिलने वाली नहीं ?
गांधीजी के इस आखिरी आदमी को अन्ना में अपना सुखद भविष्य दिखाई दिया था जो  शीघ्र ही घोर निराशा में बदल गया .आम आदमी पार्टी ने भी उसे त्रिशंकु बनाकर अधर में झूलता हुआ छोड़ दिया .अब इस पार्टी में भी पचास लाख से कम खर्च की हैसियत का आदमी कबूल नहीं –मकबूल नहीं .तभी से इस नामाकूल आदमी का भेजा सदी के महानायक के कूल –कूल को खोज रहा है ताकि कुछ तो भेजा ठंडा हो .इस तथाकथित आम  आदमी ने बड़ी उम्मीद से उम्मीदवारी की दावेदारी पेश की थी कि शायद अब उसकी बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है ,लेकिन हाय रे किस्मत ,यहाँ भी वह सबसे नीचे से फर्स्ट रहा .उपरवाले टिकट ले उड़े .

इसी मायूसी  में उसने तय किया है कि अब वह भी गांधीजी के देश के तमाम आखिरी आदमियों की फ़ौज खड़ी करेगा और मिशन दो सौ बहत्तर में लग जायेगा .उसका अलग घोषणा पत्र होगा जिसमे गम्भीर और गमगीन टाइप लोगों को प्राथमिकता मिलेगी .आत्महत्या करने वाले किसानों –मजदूरों ,गरीबों  के परिवारों सैनिकों ,बलात्कार पीडिताओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा .एक लाख खर्च की अधिकतम सीमा होगी –यह राशि भी जनसहयोग से जुटाई जाएगी .पदयात्रा से चुनाव प्रचार होगा .सायकिल से ऊपर की सवारी विलासिता मानी जाएगी..चाय –काफी ,बीडी –सिगरेट –शराब वर्जित होगी  .सांसद अपने वेतन को भी जनसेवा में लगाएगा .सांसद निधि के खर्च का हर साल हिसाब देगा .इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं .
# शक्तिनगर ,चन्दौसी, संभल 244412
मोबाइल 8218636741