Wednesday, December 24, 2014

मदन मोहन मालवीयजी का हिंदुत्व संघी हिंदुत्व से अलग है


भारत रत्न के नाम पर मोदी सरकार ने जो वैचारिक-रणनीतिक घपला मालवीयजी के साथ किया है ,वह सरदार पटेल के साथ किये गये छल की अगली कड़ी है .यहाँ यह साफ करना जरूरी है कि इस घपले के पर्दाफाश से कांग्रेस की दलीय राजनीति से कोई सम्बन्ध नहीं है .
मोदी ने देश –विदेशों में  तथाकथित राष्ट्रपिता  गांधीजी के प्रति जो अकाल सम्मान प्रकट करना शुरू किया है ,उसके बीज अटलजी ने ही डाल दिए थे .गाँधीवादी समाजवाद के साथ दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की जुगलबंदी की वह कोशिश इसी घालमेल की पृष्ठभूमि थी .गांधीजी की वैचारिक विरासत पर केवल योग्य कांग्रेसियों का एकाधिकार नहीं है लेकिन जिस  दल और विचारधारा से जुड़े जो लोग खुल्लमखुल्ला गांधीजी की  शारीरिक  और वैचारिक हत्या के पक्षधर रहे हों उन दोमुंहे लोगों से पूछा तो जा ही सकता है की यह यूं टर्न क्यों ?क्या सत्ता बिना गाँधी का नाम लिए नहीं मिल सकती या भारत की जनता केवल और केवल गाँधी के नाम पर ही ठगी जा सकती है .गाँधी भी खुद को हिन्दू कहते थे लेकिन उनका हिंदुत्व एकांगी ,संकीर्ण ,घृणा ,हिंसा पर आधारित न होकर अहिंसक ,सर्वसमावेशी और सहिष्णु था .यही वजह थी की भारतीय जनता को गोलवलकर का हिंदुत्व कभी रास नहीं आया .ईश्वर अल्ला और यीशु का मिलाजुला हिंदुत्व ही उन्हें देश का सर्वमान्य राष्ट्रपिता बना पाया .यही कारण था की वे मृत्युपर्यंत भारत का विभाजन मन से स्वीकार नहीं कर पाए भले इसी के चलते उनकी हत्या हो गयी .
गांधीजी ने इसी हर तरह की कट्टरताओं से बचने और उनका विरोध करने के लिए सोच समझकर हर वर्ग के ऐसे लोगों को साथ लिया था जो इस जटिल लड़ाई में मजबूती से उनके साथ आखिर तक डटे रहें न कि भाग जाएँ या अंग्रेजों से मिल जाएँ .कहने की जरूरत नहीं कि मुस्लिम लीग की कट्टरता के खिलाफ लड़ाई में मालवीयजी उनके उदारवादी दृष्टिकोण के हिंदुत्व के अडिग प्रतिनिधि थे .उन्हें किसी भारतरत्न की अपेक्षा किसी से नहीं थी . नेहरु की कांग्रेस से भी नहीं .
मालवीय जी को मोदी  सरकार द्वारा वाजपेयीजी के साथ भारतरत्न से सम्मानित करने के पीछे कोई उदारता नहीं ,हिंदुत्व की यही रणनीति है जो बिना किसी छिटपुट विरोध के कारगर  होती दिख रही है तो हौसला बढ़ता जा रहा है रणनीतिकारों का .लुंजपुंज कांग्रेस में आह और करह लेने तक का दम न बचा हो तो यह जिम्मा बौद्धिकों को उठाना चाहिए ,जो उनकी तरफ से रामचन्द्र गुहा ने कुछ –कुछ उठाया है लेकिन इस मुद्दे पर जनता के बीच व्यापक बहस गायब है .

मालवीय जी अपने  दृढ़ता से हिन्दू होने की अटल घोषणा के बावजूद देश में रहनेवाले मुसलमानों और ईसाइयों के प्रति असम्मान और घृणा रखने के खिलाफ थे ,जबकि गोलवलकर से लेकर भागवत तक निरंतर जहर उगल रहे हैं .इस पृठभूमि में मालवीयजी को दिया जाने वाला भारत रत्न उनका सम्मान नहीं अपने दलीय स्वार्थों की पूर्ती में उनका बेशर्म इस्तेमाल भर है .यानी आप कहते कुछ रहें –करते कुछ रहें और दीखते कुछ रहें अपनी तमाम सरकारी प्रभुता ,दिव्यता और सत्ता के साथ .

Saturday, December 20, 2014

तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा

# मूलचन्द्र गौतम


सृष्टि के प्रारम्भ से ही  देव –दानवों की तरह संख्याओं को भी शुभ –अशुभ कोटि में डाला गया है .शुभ कार्यों में पांच-ग्यारह ,इक्यावन ,एक सौ एक से लेकर एक खरब –नील –पद्म एक तक दिए जाने का प्रावधान है तो घूस देने में ऐसी कोई पाबंदी नहीं है क्योंकि वहां तो मामला अनंत और असंख्य का है .इसलिए जब घोटाले में छिहत्तर करोड़ रूपये  तक की चर्चा होती है तो उसके आगे चेनलों को भी एक लगाने की याद नहीं आती .हिंदुत्व इसे बदलेगा और हर संख्या के आगे एक लगाना अनिवार्य बनाएगा  रोमन में ओनली की तरह .जैसे ओनली लगाने से आगे एक पैसा भी नहीं मिल सकता उसी तरह एक लगाने से भ्रष्ट कमाई पर रोक लगाई जा सकती है .हिन्दुओं के अलावा देश में सब भ्रष्ट हैं .अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के बवाल से भी छुटकारा मिलेगा .समान नागरिक संहिता तभी स्थापित होगी .दंगों में में भी मरनेवालों की गिनती सम्प्रदाय के आधार पर नहीं होगी .
भारतीय जनमानस भावनाओं में बह जाने के लिए बदनाम है .हम हर काम अतिवाद पर जाकर करना पसंद करते हैं –भले हमारे  समझदार पुरखे लाख बार समझाते रहें कि –अति का भला न बोलना ,अति की भली न चूप...अति सर्वत्र वर्जयेत के बावजूद हमें बीच में त्रिशंकु की तरह लटकना पसंद नहीं .सूपड़ा साफ नॉट हाफ .इसीलिए हमें तीसरा मोर्चा कभी पसंद नहीं आया .जब देखो तब तीन तिफरका.हम तो सम्विधान संशोधन तक करने को तैयार हैं कि तीन के अंक को संख्याओं से ही बाहर कर दिया जाय .न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी .
हाल ही में तीसरे मोर्चे के कर्णधारों ने समधी -समधी का खेल शुरू किया है ताकि दूसरी ताकत का खेल बिगड़ जाये .समधनें तक कमर कसकर मैदान में हैं –सत्ता संतुलन के लिए .दूसरी ताकत के दामाद का ही खड़ा बखेड़ा नहीं सिमट रहा तो बहू लाने की हिम्मत ही नहीं पड़ रही .इसलिए देश में आमूलचूल परिवर्तन का ठेका कोई लेने को तैयार नहीं .विपक्ष का कोई एक नेता नहीं .ऐसे में सत्ताधारियों की बल्ले –बल्ले होनी ही है .क्योंकि पिच बल्लेबाजों के हिसाब से बनी है .यह बात अलग है कि सत्ताधारियों में से ही कुछ बल्लेबाज बालर बन जाएँ और कैप्टन को ही क्लीन बोल्ड कर दें .
जब से सिद्धू ने कामेडी का मोर्चा सम्भाला है तब से तो देश में पार्टी की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है .इससे कपिल शर्मा भी कहीं से चुनाव लड़ने की जुगत में है .ट्रेजड़ी को पसंद ही कौन करता है .हर समय मनहूस –रोनी सूरत बनाये रहने वालों को मसखरी जनता वैसे भी पसंद नहीं करती .जब मसखरे देश के नेता बन जायेंगे तो अच्छे दिन बिन बुलाये मेहमान की तरह अपने आप आ जायेंगे ,बल्कि घर –घर जाकर दस्तक देंगे कि लो हम आ गये –अब हमें हंस - हंसकर झेलो .तो दोस्तों आने वाले दिन कोमेडी के होंगे .अच्छा है आप भी अपना किरदार तलाश लें .परिणाम के अनुसार आपका मंत्रालय पक्का .जो चाहोगे वही मिलेगा .जनता ही हमारी कामधेनु और कल्पवृक्ष है .उसे जितना बेवकूफ बनाओगे उतना बड़ा फल पाओगे .
# शक्तिनगर, चन्दौसी, संभल 244412
मोबाइल 8218636741