Saturday, October 31, 2015

चुनावकाले मर्यादा नास्ति

# मूलचन्द्र गौतम
अब तक सिर्फ युद्ध और प्रेम में सब कुछ जायज था ,इस सूची में चुनाव को भी जोड़ने के लिए संसद ने सांसदों की पेंशन ,भत्तों की तर्ज पर सर्वसम्मति से एक संशोधन पास कर लिया है .जब से चुनाव मंहगा हुआ है तब से उसके खर्च की सीमा बढ़ाने की कवायद चल रही थी जो संशोधन से असीम कर दी गयी है .साकार से निराकार की तरह .अब इस वैतरणी में धोती चप्पल मार्का  गरीबों को सिर्फ वोट देने का अधिकार होगा ,चुनाव लड़ने  में उनका प्रवेश अंग्रेजों के जमाने के क्लबों की तर्ज पर वर्जित है .
खेल के अजीबोगरीब नियमों और तकनीकों  के कारण भारतीय खिलाडी मामूली से मामूली प्रतियोगिताओं में फिसड्डी रह जाते हैं .अबकी बार ओलम्पिक में भी कोई नियम लागू नहीं होगा –पाला चीर कबड्डी की तरह . कोई रेफरी नहीं होगा .मुक्केबाजी में भी जो खिलाडी विरोधी की हड्डी –पसली एक करके उसे चकनाचूर कर देगा ,उसी को गोल्ड मैडल दिया जायेगा .पहलवानों को सोने की गदा मिलेगी और दूध पीने के लिए दो जर्सी गायें .खेल में जुए –सट्टे को शामिल किया जाएगा .नारा होगा –मेरी मर्जी .सब नियम दबंगों की मर्जी से तय होंगे .इस में जो बीच में बोलेगा बे भाव पिटेगा .बूढा ,बच्चा ,महिला कोई नहीं बचेगा .लेखक ,कलाकार ,वैज्ञानिकों को तड़ीपार कर दिया जाएगा .
जो गंवार क्रिकेट को भद्र लोगों का खेल कहते  थकते नहीं थे  ,उन्हें पता होना चाहिए कि अब ऐसा नहीं रहा .मैदान पर खूब लातें और घूंसे चलते हैं .अम्पायर भी मास्टरों की तरह  पिटते हैं .सारे प्रहार चौके और छक्के माने जायेंगे .एक और दो रन खत्म .भारत और पाकिस्तान के मैचों के नियम अलग होंगे .उसमें बल्ले और बाल की जगह तोप ,टैंक और तमंचे चलेंगे .आखिरी हार जीत एटम बम से तय होगी .
चुनाव में भी  अब चुनाव आयोग और आयुक्तों  की भूमिका सिर्फ क्लर्कों की तरह होगी .इसमें सकुशल  बड़े बड़े घोटाले  संपन्न कराने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी .नौकरशाह सिर्फ सीटी बजायेंगे –पांडे जी की तरह .सब कुछ फ़िल्मी और हाई फाई होगा।साम दाम वाली पुरानी तकनीक से काम नहीं चलेगा .टोटल चुनाव व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के लिए लड़ा जायेगा ,जिसमें न कोई विचार होगा ,न आचार.किसी की भी माँ-बहन-बेटी को नहीं छोड़ा जाएगा .सबकी इज्जत तार –तार बेतार कर दी जाएगी ,इसके बाद जो थोड़ी बहुत बच जाएगी उसे चौराहे पर या बीच बाजार में नीलाम कर –करा दिया जाएगा .नहीं तो उसकी हिंदी कर दी जायेगी।
# शक्तिनगर, चन्दौसी, संभल 244412
मोबाइल 8218636741

No comments:

Post a Comment