Thursday, July 3, 2014

परिवेश सम्मान


मूलचन्द गौतम                                   शक्तिनगर,चन्दौसी,संभल,उ.प्र.244412
सम्पादक: परिवेश                                 ईमेल-parivesh.patrika@gmail.com
                                               मोबाइल-9412322067

    

परिवेश सम्मान :2013-2014 :तनु शर्मा को

साहित्यिक पत्रिका परिवेश द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला बीसवां परिवेश सम्मान वर्ष 2013 -14 के लिए संघर्षशील मीडियाकर्मी तनु शर्मा को दिए जाने का निर्णय लिया गया है . इससे पहले यह सम्मान श्री हरीचरन प्रकाश ,ओमप्रकाश वाल्मीकि ,सुल्तान अहमद ,सुधीर विद्यार्थी ,अष्टभुजा शुक्ल ,दामोदर दत्त दीक्षित,कमलेश भट्ट ‘कमल ‘,दिनेश पाठक ,हसन जमाल ,योगेन्द्र आहूजा ,शिव कुमार पराग ,राजीव पाण्डेय ,अल्पना मिश्र ,शैलेन्द्र चौहान ,सुभाषचंद्र कुशवाहा,,शैलेय,,महेंद्र प्रताप सिंह ,श्याम किशोर और रविशंकर पाण्डेय को दिया जा चुका है .
परिवेश सम्मान की घोषणा करते हुए पत्रिका के सम्पादक मूलचन्द गौतम और महेश राही ने कहा कि हिंदी क्षेत्र में तमाम तरह के पुरस्कारों और सम्मानों के बीच इस सम्मान का अपना वैशिष्ट्य है .परिवेश के 66 वें अंक में तनु शर्मा के मीडिया जगत में योगदान और अन्याय के विरुद्ध किये गये संघर्ष पर विशेष सामग्री केन्द्रित की जाएगी .
7 सितम्बर 1980 को चन्दौसी में  जन्मी तनु शर्मा का जीवन प्रारम्भ से ही संघर्षशील रहा है .पिता श्री नविन्द्र कुमार शर्मा के निधन के बाद उन्होंने  विज्ञान में स्नातक किया है .तत्पश्चात मीडिया के क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ किया है .इण्डिया टीवी चेनल के प्रबंधन से जुड़े लोगों के शोषण और दमन का कड़ा प्रतिकार करते हुए उन्होंने युवा मीडियाकर्मी महिलाओं को प्रेरित किया है और दिखाया है उन पर कितने और किस तरह के दबाव आ सकते हैं .दुखद है कि समाज और व्यवस्था का यह जागरूक चौथा खम्भा भी अनेक विकृतियों का शिकार हो चुका है और इसके आत्मघाती,  सड़ांध  भरे और दमघोंटू माहौल में महिलाओं का काम करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है .हर कहीं बैठे तरुण और कामी तेजपाल जैसे गिद्ध विराजमान हैं .
मीडिया के इस सम्वेदना हीन अमानवीय माहौल के खिलाफ आवाज उठाने और लड़ने की इस कोशिश को  नैतिक ताकत देने की योजना के तहत ही तनु शर्मा को 2013 -14 का परिवेश सम्मान दिया जा रहा है .



No comments:

Post a Comment